Pages

Thursday, February 23, 2017

प्रशिक्षु (इंटर्नशिप) कार्यक्रम की सूचना

शोध एवं प्रकाशन प्रभाग

नेहरू स्माररक संग्रहालय एवं पुस्तककालय द्वारा शोध संबंधी कार्यों के लिए विद्वानों को सुविधा उपलब्धस कराने एवं उनके भावी जीवन में उत्कृवष्टधता प्राप्तव करने पर काफी जोर दिया जाता है । नेहरू स्माारक संग्रहालय एवं पुस्तेकालय के विभिन्ना प्रभाग छात्रों और युवा पेशेवरों को कई विषयों जैसे – इतिहास, अभिलेखागार और रिकार्ड प्रबंधन, रिप्रोग्राफी, माइक्रोफिल्मे तथा फोटोग्राफी में अवसर प्रदान करते है । इच्छुंक उम्मीभदवार अपनी सुविधानुसार संबंधित प्रभाग में प्रशिक्षु के रूप में कार्य करने के लिए आवेदन भेज सकते है ।

पुस्तकालय

एनएमएमएल में एक विशेष पुस्तकालय भी है जिसे विशेष प्रकार के शोध और औपनिवेशिक तथा औपनिवेशिकोत्तर भारत पर संदर्भ पुस्तकालय के रूप में डिज़ाइन और विकसित किया गया है। इसमें माइक्रोफिल्म और माइक्रोफिश पर पुस्तकों, पत्रिकाओं, तस्वीरों और अन्य स्रोतों का विविधात्मक और समृद्ध संग्रह मौजूद है। पुस्तुकालय में विभिन्ना अनुभाग जैसे अवाप्ति, तकनीकी, संदर्भ, आवधिक, माइक्रोफिल्मह और फोटो अनुभाग है । इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
1.इंटर्नशिप की अवधि
इंटर्नशिप की अवधि अधिकतम छह महीने की अवधि (बढ़ाने योग्य नहीं) होगी ।

2. टोकन पारिश्रमिक
टोकन पारिश्रमिक @ 6000/- प्रति माह संबंधित प्रभागों के संतोषजनक रिपोर्ट पर देय होगा ।

3. सुविधाएं
इंटर्न को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षु (इंटर्न) उम्मीदवारों द्वारा व्यक्त रूचि के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रभागों के साथ सम्ब्द्ध किया जाएगा।

4.इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र
प्रभाग प्रमुख की सिफारिश पर इंटर्नशिप संतोषजनक ढंग से पूरा होने के बाद प्रमाणपत्र इंटर्न के लिए जारी किया जाएगा।

5. कैसे आवेदन करें
पात्र और इच्छुसक उम्मींदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अपने जीवन-वृत्र के साथ 10 मार्च 2017 तक या उसके पूर्व निदेशक, नेहरू स्मापरक संग्रहालय एवं पुस्त कालय, तीन मूर्ति भवन, नई दिल्लीइ-110011 को भेज सकते है । संबंधित आवेदन के लिफाफे पर स्पकष्टव रूप से 'इंटर्नशिप के लिए आवेदन पत्र' लिखा होना चाहिए । अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

6. सभी आवेदनों की जांच की जाएगी और इसका प्रस्ताव विभिन्न प्रभागों में स्लॉट की उपलब्धता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को भेजा जाएगा।
7. प्रभाग और योग्यताएं
प्रभागयोग्यता
शोध एवं प्रकाशन प्रभागमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज विज्ञान में परास्नातक
एवं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता
पांडुलिपि प्रभागमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आधुनिक भारतीय इतिहास में
परास्नातक (वांछनीय : व्यवसायिक स्तर का अभिलेखीय
अध्ययन में डिप्लोमा)
मौखिक इतिहास प्रभागमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आधुनिक भारतीय इतिहास में
परास्नातक एवं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता
रिप्रोग्राफी प्रभागइतिहास और कला में पूर्व स्नातक, स्नातक या परास्नातक
(वांछनीय : फोटोग्राफी, माइक्रोफिल्मिंग और कंप्यूटर का ज्ञान)
पुस्तोकालय प्रभाग1) स्नातक या समकक्ष
2) पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री (वांछनीय: कंप्यूटर अनुप्रयोग का ज्ञान)

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - http://www.nehrumemorial.nic.in/en/internship.html

No comments:

Post a Comment